20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति के जाते ही रोज घर पहुंच जाता था बॉयफ्रेंड, अचानक एक दिन GF के Whatsapp पर आया MMS फिर…

Crime: निजी स्कूल की टीचर का बॉयफ्रेंड ने अश्लील वीडियो बनाकर उससे दुष्कर्म किया (make mms and raped girlfriend)

less than 1 minute read
Google source verification
पति के जाते ही रोज घर पहुंच जाता था बॉयफ्रेंड, अचानक एक दिन GF के Whatsapp पर आया MMS फिर...

पति के जाते ही रोज घर पहुंच जाता था बॉयफ्रेंड, अचानक एक दिन GF के Whatsapp पर आया MMS फिर...

लड़कियों के अश्लील MMS वायरल होने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो (Crime news) रहा है। छत्तीसगढ़ में भी ऐसा मामला सामने आया है जिसमे पति के जाते ही बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के घर पहुंच जाता था। इसी का फायदा उठाकर एक दिन बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बना लिया (make mms and raped girlfriend) और और उसे भेजकर ऐसी डिमांड कि....

यह मामला राजधानी रायपुर का है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा की महिला टीचर अपने पति और बच्चे के साथ रायपुर में रहती है। यह एक निजी स्कूल में टीचर है। 11 जुलाई को उसके पति किसी काम से कोरबा गए थे। उसी दिन महिला का पुराना बॉयफ्रेंड बिलासपुर निवासी सुनील यादव पहुंचा और अपनी गर्लफ्रेंड के घर ही रुक गया। उसी रात करीब 2 बजे सुनील ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया।

रिलेशनशिप में विलन बन ऐसे कर दिया प्रेमी जोड़े को अलग, जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोनों ने...

इसके बाद दूसरे दिन सुनील ने अश्लील वीडियो उसके मोबाइल पर भेज दिया। महिला MMS देखकर दंग रह गयी। सुनील डरा -धमकाकर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोपी 14 जुलाई तक महिला के घर पर ही रुका रहा। आरोपी बिलासपुर जाने के बाद भी महिला की मिलने के लिए धमकाता था। एक दिन महिला परेशान होकर पति को सब कुछ बता दिया।

एग्जाम के बहाने बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिप पर निकली थी लड़की, घर लौट पाती उसे पहले ही....

इसके बाद दोनों ने शिकायत थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज किया है। खमतराई टीआई यदुमणि सिदार ने बताया कि आरोपी सुनील को दिरफ्तार कर लिया है।

Chhattisgarh Crime से जुडी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें