रायपुर

मैं समझता हूँ तुम वीडियो नहीं भेज सकती, इसलिए वीडियो कॉल कर रहा हूँ… उठाते ही पड़ गई मुसीबत में

एक अंजान नंबर से शुरू हुई बातचीत ने लड़की को बड़ी मुसीबत में डाल दिया।युवक ने व्हाट्सप्प से वीडियो कॉलिंग (Video call) कर लड़की की अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इस रिकॉर्डिंग को गूगल प्ले स्टोर के एेप के जरिए अश्लील क्लिपिंग में (Boyfriend viral girl MMS) बदल डाला। फिर जो हुआ....

2 min read
Jul 12, 2019
मैं समझता हूँ तुम वीडियो नहीं भेज सकती, इसलिए वीडियो कॉल क्र रहा हूँ... उठाते ही पड़ गई मुसीबत में

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक अंजान नंबर से शुरू हुई बातचीत ने लड़की को बड़ी मुसीबत में डाल दिया। युवक ने दोस्ती कर मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ाया। इस बीच व्हाट्सप्प से वीडियो कॉलिंग कर लड़की की अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग (video call) कर ली। इस रिकॉर्डिंग को गूगल प्ले स्टोर के एेप के जरिए अश्लील क्लिपिंग में (Boyfriend viral girl MMS) बदल डाला। फिर जो हुआ....

आरोपी राहुल मौर्य ने पुलिस को बताया कि उसने अंदाज से नंबर डायल किए। इसमें एक कॉल लड़की ने रिसीव किया। इसके बाद वह अक्सर कॉल करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। सिलसिला आगे बढ़ा तो उसने प्यार का इजहार कर दिया। शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने उसे स्वीकर कर लिया। इसके बाद उनके बीच वाट्सएेप पर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। करीब दो महीने तक यह चलता रहा।

पुलिस ने बताया कि दोनों बातचीत के दौरान काफी करीब पहुंच गए। आरोपी अपने प्यार में फंसाकर अश्लील बाते करने लगा। एक दिन युवती को बाथरूम में नहाते समय वाट्सएेप पर वीडियो कॉल करने को कहा। युवती उसके झांसे में आकर नहाते समय वीडियो कॉल की और बातचीत किया। राहुल ने उसका फायदा उठाकर गूगल प्ले स्टोर से एेप (एेहतियात के तौर पर एेप का नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा) अपलोड किया था। उससे युवती से हुई वाट्सएेप वीडियो कॉल की अश्लील फोटो क्लीपिंग बना ली। उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।

इसके बाद पीडि़त लड़की ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर संबंधित मोबाइल नंबरों की पड़ताल की। सुपेला थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि मोबाइल नम्बर 8878310787, 7879404081, 8770487317 से युवती को फोन किए गए थे। तीनों मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए तो वह भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र के मयूर विहार निवासी राहुल मौर्य निकला।

पुलिस ने पीडि़ता के तरफ से रिश्तेदार बनकर राहुल मौर्य से बात की। पीडि़ता की रिश्तेदार समझकर युवक ने पुलिस को भी धमकी दे डाली। सीएसपी अजीत यादव के मार्गदर्शन में उसे पकडऩे के लिए टीम गठित की गई। टीम भोपाल रवाना हुई और अशोका गार्डन पुलिस की मदद से राहुल मौर्य के घर पहुंच गई। राहुल को वहीं पकड़ लिया गया। दोनों पैर से विकलांग राहुल बैसाखी के सहारे चलता है।

रोहित कुमार झा, एएसपी ने बताया कि एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा युवती को वीडियो कॉलिंग कर उसके अंतरंग क्षणों की रिकॉर्डिंग कर लिया था। उसे वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Updated on:
07 Mar 2020 02:06 pm
Published on:
12 Jul 2019 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर