
Famous Congress leader resigns: कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। जैसे-जैसे पहले मतदान की तारीख नजदीक आ रही है कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बस्तर के जिला अध्यक्ष के बाद अब कांग्रेस की एक और दिग्गज नेत्री ने पार्टी को अपना इस्तीफा थमा दिया है। आज (14 अप्रैल दिन - रविवार) आंबेडकर जयंती के दिन मशहूर नेत्री गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है।
पीसीसी चीफ अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर गुरमीत कौर धनई ने इस्तीफा दिया है। हालांकि, वे बहुत सालों से पार्टी में सक्रीय नहीं थी। लेकिन, इससे पहले गुरमीत कौर ने पार्टी के लिए काफी काम किया है। गुरमीत महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी है। वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी गुरमीत कौर कई खेल संगठनों में भी रही है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वो वो उनका परिवार कांग्रेस का कट्टर समर्थक रहा है।
वो कांग्रेस की विचारधारा की समर्थक रही है। पिछले 30 सालों से वो कांग्रेस से जुड़ी रही, लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें असहज करती है। इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता को त्याग रही हूं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है।
Updated on:
15 Apr 2024 08:02 am
Published on:
14 Apr 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
