दिनेश यदु @ रायपुर. महासमुंद जिले के कोडार बांध के पास नहर नाली के पास एक दतैल की सुबह शव देखकर लोग चकित हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित गया जब विभाग के अधिकारी वहा पहुंच तो करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत होने का कारण पता चला। ग्रामीणो के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे दो दतैल हाथी कोडार बाध के बाड़ी के आसपास विचरण करते देखा गया था। सूत्रो के हवाले से जाल बिछाने की बात आ रही हैं ।