
Raipur crime News: माना इलाके में एक शादी के कार्यक्रम में महिला चोरों ने धावा बोला। दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए रखे नकदी और गहने चुराकर भाग निकलीं। (CG Crime news) इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कपड़ा कारोबारी कमल जैन की बेटी की शादी जैनम भवन में आयोजित थी।
दोपहर को रिसेप्शन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान परिवार के सभी लोग फोटो शूट करवा रहे थे। इस दौरान दुल्हन को मिले गिफ्ट के लिफाफे, नकदी और जेवर एक बैग में रखा गया था। बैग को सोफा में रख कर सभी फोटो शूट करवाने लगे। इसी दौरान किसी ने बैग पार कर दिया। बैग में कुल 1 लाख 90 हजार रुपए थे।
रिसेप्शन पार्टी में चोरी की घटना से लोगों में खलबली मच गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। माना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवतियां बैग उठाते हुए दिखी हैं। इसके बाद अब पुलिस ऐसे महिलाओं की तलाश में लगी है।
Published on:
02 Mar 2024 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
