CG News: लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और गौ हत्या पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण कानून व्यवस्थता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं धर्म स्वतंत्र विधेयक में संशोधन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। जिसमें सांसद ने कहा कि इस विधेयक में कड़े प्रावधान किए जाएं।
CG News: उनका कहना है कि धर्मांतरण में कड़े कानून लाए जाने चाहिए। इसके साथ ही सांसद ने सीएम से यह भी निवेदन किया है कि पशु क्रूरता अधिनियम में भी कड़े कानून बनाए जाने चाहिए। ऐसे में इन अपराधों पशुओं की तस्करी, पशु वध और धर्मांतरण पर नियंत्रण होगा। सांसद ने बजट सत्र में इन दो विषयों को लेकर कड़े कानून बनाए जाने की बता कही है।