
एक गीत के दृश्य में किरण और करण
ताबीर हुसैन @ रायपुर. आज बात उस भाई-बहन की जोड़ी की जिनके डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि 6 महीने में 35 मिलियन व्यू मिल गए। ये हैं 19 वर्षीय किरण चौहान और 16 वर्षीय करण चौहान। रायगढ़ में रहने वाली यह जोड़ी रायपुर के खमरतराई स्थित एवीएम गाना स्टूडियो में एक शूटिंग के लिए आई थी। इस दौरान किरण ने हमसे अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया, डांस का शौक मुझे बचपन से है। मैं और दीदी सुमन स्टेज परफॉर्म किया करते थे। इसी से हमारा घर चलता था। पिता ने हमें डांस सिखाया। जब दीदी की शादी हो गई तो भाई करण औऱ मैं प्रोग्राम देने लगे। मेरी दिली तमन्ना है कि मेरा भाई छत्तीसगढ़ का टॉप एक्टर व डांसर बने। हम दोनों की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री इतनी शानदार है कि हम हर तरह के डांस और एल्बम में कम्फर्ट फील करते हैं।
सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बुलाए थे, वायरल हुआ वीडियो
चांपा के एक गांव में डांस कॉम्पीटिशन हुआ था। वहां हमें सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हमने एक-दो गाने में डांस किया। वह काफी वायरल हुआ। अब तक उस गाने में 35 मिलियन व्यू मिल चुके हैं।
रिचार्ज करा देना ग... पहला एल्बम
जब हमारे डांस की चर्चा होने लगी तो 2017 के आखिर में केसी स्टूडियो वालों ने हमें एप्रोच किया। 1 जनवरी 2018 को रिचार्ज करा देना ग... पहला एल्बम था जिसमें हम दोनों भाई-बहन एक साथ नजर आए। इसके बाद हम दोनों ने 50 से ज्यादा एल्बम कर लिए हैं।
ये गीत हुए चर्चित जिन्हें मिले मिलियंस व्यू
आजा न गोरी : 31 एम.
मया-मया लागे : 22 एम.
तोर लायचा लहंगा : 08 एम.
झांझर वाली। : 9.1 एम.
तैं मोर रात रानी। : 6.4 एम.
तोर संग मया होगे : 4.3 एम.
हाय रे दौना पान। : 3.3 एम.
दिल चुरा के लेगे। : 2.1 एम.
Published on:
22 Aug 2021 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
