19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSC नर्सिंग की 2960 सीटें खाली, अब तक इतनों ने किया आवेदन… जानिए कैसे करें अप्लाई

BSC Nursing 2960 seats vacant : प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की 2960 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए 23 फरवरी की आधी रात तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया।

2 min read
Google source verification
doctor.jpg

BSC Nursing Admission : प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की 2960 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए 23 फरवरी की आधी रात तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया। 5 दिनों में 1900 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया। यानी पंजीयन कराने वाले सभी छात्रों ने एडमिशन लिया भी तो 1060 सीटें खाली रह जाएंगी।

BSC Nursing Admission : जीरो परसेंटाइल से प्रवेश होने के कारण पंजीयन कराने वाले सभी छात्रों का प्रवेश हो जाएगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि ये सभी एडमिशन नहीं लेंगे, क्योंकि कई कॉलेजों में ढंग का इंफ्रास्ट्रक्चर है और न लैब। यहां तक की फैकल्टी की भी भारी कमी है। क्लीनिकल पोस्टिंग के लिए ढंग का अस्पताल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : NEET Exam 2024 : ऑनलाइन फॉर्म के लिए 9 मार्च अंतिम दिन, भूलकर भी ना करें ये गलती... कोई चूक पड़ेगा भारी



राज्य शासन ने 14 फरवरी को खाली सीटों को भरने के लिए जीरो परसेंटाइल से एडमिशन की मंजूरी दी थी। फिर 19 से 23 फरवरी तक डीएमई का पोर्टल खोलकर नए सिरे से पंजीयन करवाया गया। ये इसलिए किया गया, ताकि व्यापमं के प्री नर्सिंग टेस्ट में शामिल जीरो परसेंटाइल वाले छात्र भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सके। ताकि उन्हें भी एडमिशन का मौका मिल सके। राज्य शासन ने जीरो परसेंटाइल प्रवेश की मंजूरी केवल तीन दिनों में दी थी।

BSC Nursing Online Application : मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर जनक पाठक ने 12 फरवरी को एसीएस हैल्थ रेणु पिल्लै को पत्र लिखकर जीरो परसेंटाइल से एडमिशन की मांग की थी। जबकि जनवरी में डीएमई कार्यालय ने शासन के पत्र का हवाला देकर जीरो परसेंटाइल से एडमिशन से इंकार कर चुका है। पिछले साल अगस्त में शुरू हुई काउंसिलिंग इस बार 29 फरवरी तक चलेगी। सेशन भी पिछले साल 1 सितंबर को शुरू हो चुका है। इसके बाद प्रवेश के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल बार-बार तारीख बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर तहसील में भ्रष्टाचार... घूसखोरी से चल रहा जमीनी काम, हाईकोर्ट नेे की कड़ी कार्रवाई


नर्सों की गुणवत्ता प्रभावित होगी

BSC Nursing Online Application : पहले डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने शासन के एक आदेश का हवाला देते हुए निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन को जीरो परसेंटाइल से एडमिशन देने की मांग को ठुकरा दिया था। शासन ने कहा था कि जीरो परसेंटाइल से एडमिशन देने पर नर्सिंग की पढ़ाई की गुणवत्ता गिरेगी। इससे अस्पतालों में कम क्वालिटी की नर्स सेवाएं देंगी। 29 फरवरी तक प्रवेश की जो तारीख बढ़ाई गई है, इसका फायदा तभी होता, जब प्रवेश जीरो परसेंटाइल से होता। 40 व 50 परसेंटाइल वाले छात्र पहले ही प्रवेश ले चुके हैं।