
nursing
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में बी.एससी. नर्सिंग की सीटें को भरने के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की काउंसिलिंग कमेटी हर संभव कवायद में जुटी हुई है।
यही वजह है कि पांच बार काउंसिलिंग के बाद जब 833 सीटें खाली रह गईं हैं तो छठवीं बार काउंसिलिंग के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया गया है। 8-10 दिसंबर तक व्यापमं द्वारा ली गई परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाकर, काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
छह दिसंबर की काउंसिलिंग को अंतिम काउंसिलिंग बताया गया था, लेकिन सिर्फ 782 अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें भी 231 अभ्यर्थियों ने सीटें आवंटित नहीं करवाईं। कुल 833 सीटें खाली रह गई हैं।
गौरतलब है कि दो चरण काउंसिलिंग के बाद खाली रह गई सीट पर मॉप अप राउंड, एक्सटेंडेट मॉप अप राउंड। फिर इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) से अतिरिक्त 15 दिन मांगकर काउंसिलिंग करवाई जा रही है।
15 दिसंबर दाखिले की अंतिम तिथि है। काउंसिलिंग कमेटी के सदस्य डॉ. जीतेंद्र तिवारी का कहना है कि समय रहते जितनी ज्यादा सीटें भर जाएं, उतना अ'छा है। हम अभ्यर्थियों को अवसर से वंचित नहीं रखना चाहते।
Published on:
09 Dec 2019 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
