रायपुर
एयरपोर्ट रोड पर गाय को बचाने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई। इससे उसमें सवार जवान चोटिल हो गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। दरअसल एयरपोर्ट से बीएसएफ कैंप जा रही बोलेरो के रास्ते में अचानक एक गाय आ गई। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद पलट गई। वाहन में ड्राइवर के अलावा डॉक्टर और जवान थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और जवानों ने चोटिल गाय को उपचार के लिए भेजा।