1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बौद्ध महासभा ने बुद्ध वंदना कर मनाया 66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

भारतीय बौद्ध महासभा की रायपुर इकाई ने देवेंद्रनगर बुद्ध विहार में किया आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
बौद्ध महासभा ने बुद्ध वंदना कर मनाया 66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

बौद्ध महासभा ने बुद्ध वंदना कर मनाया 66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

रायपुर. भारतीय बौद्ध महासभा की इकाई की ओर से 66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर देवेंद्रनगर बुद्ध विहार में कार्यक्रम कर सभी अनुयायियों ने सामूहिक बुद्ध वंदना कर संकल्प गीत का आनंद लिया।
महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने बताया कि महासभा की रायपुर शाखा के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को बुद्धविहार में समारोह आयोजित किया गया। सबसे पहले सामूहिक बुद्ध वंदना करुणा वासनिक एवं भीम नगर महिला समिति के सदस्यों की अगुवाई में किया गया। प्रतिक्षा वैद्य ने भीम संकल्प गीत प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का स्वागत विभिन्न वार्ड के समाज प्रमुखों ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धम्मचारी नागमित्र ने बाबा साहेब द्वारा बौद्ध धम्म मनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि स्वयं का परिवर्तन होना ही धम्म चक्र है। विशेष अतिथि एसआर. कांडे ने बाबा साहेब के साहित्य को घर घर पहुंचाने की बात कही। इंजीनियर बिम्बिसार ने वैचारिक संगोष्ठी के महत्व के बारे में बताया। बीएस जागृत ने 40 बिन्दुओं के परिपालन की आवश्यकता की बात कही।
22 प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई
डॉ. आरके सुखदेवे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन में जांच आयुक्त दिलिप वासनिकर ने युवाओं को बाबा साहेब के विचारों को पढऩे पर जोर दिया। सी.डी. खोबरागड़े संस्कार प्रमुख ने बाबा साहेब की दी गई 22 प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। भोजराज गौरखेडे ने समाज में ज्ञान प्राप्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने आभार व्यक्त किया।