
Budget 2023
Budget 2023 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट आम बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) पेश करेंगी। इस बजट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है कि टैक्स में छूट मिलेगी, महंगाई से राहत मिलेगी या बजट से किचन का बजट (Union Budget 2023-24) तो नहीं बिगड़ जाएगा।
बीते वित्तीय वर्ष के बजट में गैस सिलेण्डर, पेट्रोल-डीजल, आर्टिफिशियल गहने, सोने चांदी के भाव, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण समेत आयात व निर्यात कर में छूट की बजाए कीमतें और भी बढ़ी थीं। इस आम बजट (Union Budget 2023-24) से लोगों और उद्योगपतियों समेत व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। गैस सिलेण्डर, पेट्रोल-डीजल, आर्टिफिशियल गहने, सोने चांदी के भाव, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण, समेत आयात व निर्यात कर बढ़ेगा या घटेगा
सिलेण्डर की कीमत हो कम- शिवकुमारी
गृहणी शिवकुमारी राजपूत का कहना है कि घरेलु गैस सिलेण्डर में पहले सरकार सब्सिडी देती थी, लेकिन उसे भी बंद कर दिया। इसके साथ ही गैस सिलेण्डर की कीमतें 11 सौ के पार हो गई हैं। गैस सिलेण्डर की कीमतों में कमी होनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
खाद्य सामग्रियों पर लगने वाली जीएसटी कम हो- निशा गौतम
गृहणी निशा गौतम का कहना है कि सरकार ने जुलाई महीने से खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी बढ़ा दी थी। इससे किचन का बजट बिगड़ गया था। आम बजट 2023-24 में जीएसटी को कम किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इससे राहत मिल सके।
आयात-निर्यात:
ड्यूटी कम होने की संभावना- कमल
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि आम बजट में आयात व निर्यात कर में छूट देने के प्रावधान होने की जानकारी मिल रही है। इससे सोने चांदी के भाव में कमी आएगी और बाजार में फिर से कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी सस्ती होनी चाहिए- मंजू परिहार
गृहणी मंजू परिहार का कहना है कि सोने की कीमत लगाता बढ़ रही है। इस बीच बाज बजट 2022-23 में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कीमतें बढ़ने का प्रावधान किया गया था। इससे गृहणियों को परेशानी हुई थी। इस वर्ष पेश होने वाले बजट में इससे राहत मिलनी चाहिए।
रोजगार के अवसर बढ़ें- दीपिका
छात्रा दीपिका सूर्यवंशी का कहना है कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार के असवर बढ़ाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। कोरोना संक्रमण के बाद से कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में बजट में रोजगार बढ़ाने के प्रावधान होने चाहिए।
Published on:
31 Jan 2023 01:36 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
