मंगलवार को सदन के बजट सत्र में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने यूनियन बजट 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। देंखे वीडियो
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 5-7 लाख रुपए के बीच आय वाले व्यक्तियों को नई टैक्स रिजीम में स्थानांतरित होने पर लाभ मिलेगा। यह करदाता पर निर्भर है कि वह टैक्स व्यवस्था-नई या पुरानी का चुनाव करता है। हमें लगता है कि पहले साल में ही कम से कम 50% से 66% के नई कर व्यवस्था में बदलने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नए टैक्स रिजीम में चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है। वहीं सैलरीड क्लास की कुल आय 7.5 लाख रुपए तक रहेगी तब भी उन्हें कोई टैक्स नहीं लगेगा। 7.5 लाख की इनकम पर 50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा।
छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों पर सरकार मेहरबान हो गई है। खास तौर पर रिटायर्ड व वरिष्ठ नागरिकों को सरकार ने इस बार के बजट में निवेश का सुनहरा मौका दिया है, जिसमें वह अपने निवेश पर बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
Income Tax slabs and savings :बजट 2023 में मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। नई व्यवस्था में सात से घटकर छह टैक्स स्लैब हो गए हैं। अब 15 लाख तक सिर्फ 20 फीसदी इनकम टैक्स लगेगा। सात लाख रुपये तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी।
KYC process सरकार ने बजट में KYC Process (Know Your Customer) को आसान बनाने का लक्ष्य रखा है। आने वाले दिनों में सरकार KYC की प्रक्रिया आसान बनाएंगी। रिस्क आधार केवाईसी प्रोसेस होगी।
Digilocker App: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 में डिजिलॉकर का जिक्र किया था। बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि DigiLocker में स्टोर आधार मान्य होगा। डिजिलॉकर से डॉक्यूमेंटों की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।
Union Budget 2023 Highlights : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में देश का आम बजट Budget 2023 पेश किया। अपने बजट भाषण में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की। महिलाओं के लिए सरकार ने नई स्कीम शुरु करने की घोषणा की। इस बार वित्त मंत्री ने सप्त ऋषि, अमृतकाल, पीएम प्रणाम, श्री अन्न जैसे शब्दों का प्रयोग कर बजट भाषण को रोचक बनाया। वहीं चर्चा में रही उनकी 'लाल साड़ी' भी।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मंत्री, मुख्यमंत्री बजट को गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग वाला बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बजट को निराशाजनक बता रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने तो इसे 'मित्र काल' बजट नाम दिया है।
बजट की घोषणाओं के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए "ग्रीन ग्रोथ पहल के तहत दिसंबर 2023 देश में बनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन आएगी, जो पहले कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किटों पर चलाई जाएगी।