1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब! भैंस ने 2 मुंह और 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने वालों का लगा तांता

भैंस का बछड़ा लोगों के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. उसके दो मुंह और छह पैर है. बहरहाल बछड़े की जन्म की खबर आसपास आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. हालांकि, पहले भी छह पैर, दो पूंछ, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
.

अजब-गजब! भैंस ने 2 मुंह और 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने वालों का लगा तांता

प्रकृति कभी-कभी कुछ ऐसा करती है जो अजूबा बन जाता है। इंसानों की समझ से बाहर गांव रौनिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, भैंस ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। इस बछड़े को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। तमाम लोग इसे दैवीय शक्ति से जोड़कर भी देख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के भाटापारा से ये अजीबोगरीब खबर सामने आई है। यहां ग्राम मोपर में भैंस ने जिस बछड़े को जन्म दिया है उसके दो मुंह हैं और 6 पैर हैं। वहीं बछड़े को देखकर उसके मालिक और उनका परिवार हैरत में पड़ गए। यह खबर मोहल्ले वालों को लगी तो कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह खबर फैल गई। गांव वाले बछड़े को देखने आने लगे। सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि आस पास के काफी लोग भी बछड़े को देखने पहुंचे।

वहीं, ग्रामीण बछड़े पर नारियल और पैसे भी चढ़ा रहे हैं। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़े ने प्राण त्याग दिए। गौरतलब है की पहले भी छह पैर, दो पूंछ, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें, बीती 14 जनवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले के गंडई गांव में एक अविश्सनीय घटना हुई। यहां एक जर्सी गाय ने तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया था।