
Bulldozer Action : शहर की सड़कों से ठेला, गुमटी हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान विधानसभा मार्ग पर तीन अवैध दुकानों और बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरे पर बुलडोजर चला। वहीं कई सड़कों से 57 ठेले और गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई।
सरकार बदलते ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अमले को सक्रिय कर दिया है। निगम मुख्यालय, जोनों का दस्ता और पुलिस बल एक साथ निकल रहे हैं। दो दिनों के अवैध कब्जा हटाओ अभियान में टीमें कई सड़कों पर निकलीं और जोन स्तर पर कार्रवाई की गई है। शहर के जीई रोड में एनआईटी के पास जोन 5 एवं 7 के क्षेत्र में लगभग 57 अवैध ठेले-गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की। बुधवार को जोन 6 की टीम ने रिंग रोड नम्बर 1 में बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरे को तोड़ते हुए अवैध ठेला गुमटी को जब्त किया। वहीं संतोषी नगर से बोरियाखुर्द रोड में भी ठेला गुमटी जब्त करने की कार्रवाई की।
विधानसभा रोड पर सरकारी जमीन पर दुकानें धराशायी
निगम के जोन 3 के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10 के अंतर्गत विधानसभा मार्ग पर सरकारी जमीन पर दुकानें बनने के दौरान कोई रोक नहीं लगाई। बल्कि केवल नोटिस देने का ही खेल चलता रहा है। अब उन्हीं तीनों अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की गई। इससे सरकारी जमीन कब्जा से मुक्त हो गई। नगर निवेश की टीम के अनुसार नोटिस के बावजूद भी अवैध निर्माण स्वत: नहीं हटाया जा रहा था।
Published on:
07 Dec 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
