
फूटा पाइप: 3 दिन में भी नहीं सुधरा, वजह: उसके ऊपर बस गई है बस्ती
रायपुर. राजधानी के 47 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी टंकी जाने वाली मुख्य राइजिंग पाइप लाइन फूट गई है। यह तीन दिन में भी ठीक नहीं हो पाया, क्योंकि पाइप लाइन के ऊपर पूरी कॉलोनी और बस्ती बस गई है।
पाइप के ऊपर ही मकान बन गए हैं। इससे फूटी पाइप को ठीक करने में काफी दिक्कत आ रही है। नगर निगम का अमला दिन-रात इसे ठीक करने में लगा है, लेकिन पाइप के ऊपर मकान बने होने के कारण मरम्मत कार्य में काफी परेशानी हो रही है। पाइप के ऊपर ही मकान की नींव बनी हैं।
इस कारण पाइप को ठीक करने के लिए खुदाई, कटाई करने में दिक्कत हो रही है। उल्लेखनीय है कि संजय नगर के सैलानी मोहल्ला के पास 27 अगस्त की रात अचानक मेन राइजिंग पाइप फूट गया।
इससे संजय नगर पानी टंकी में पानी नहीं भर पाया है। इससे आसपास के लाखों लोगों के घरों में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है, लेकिन इसके लिए भी मारामारी हो रही है। दूसरी ओर मंगलवार को भी पाइप मरम्मत का काम चला, लेकिन पूरा नहीं हो पाया है।
कल राहत की उम्मीद
निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुराने भवन की पत्थर की नींव के चलते पाइप लाइन सुधारने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार तक इसके ठीक होने की संभावना है। इसके बाद पानी टंकी को भरा जाएगा। इससे लोगों के घरों के नलों में सप्लाई होने की संभावना है।
इन इलाकों में दिक्कत
संजय नगर पानी टंकी से हमीद नगर, टिकरापारा, हरदेवलाल मंदिर, ढीमरपारा, साहूपारा, सतबहनिया, बुद्ध विहार, छोटा आरडीए कॉलोनी, सुदामा नगर, नूतन स्कूल, टिकरापारा सरकारी स्कूल, देवांगनपारा व यादवपारा संजय नगर, छत्तीसगढ़ नगर, सैलानी बस्ती, मठपारा सहित आसपास के कई इलाकों में पानी की सप्लाई होती है। इन इलाकों में 27 अगस्त से पानी नहीं पहुंच रहा है।
यहां टैंकर से सप्लाई
हमीद नगर, टिकरापारा, हरदेवलाल मंदिर, ढीमरपार, साहूपारा, सतबहनिया, बुद्ध विहार, छोटी आरडीए कॉलोनी, सुदामा नगर, नूतन स्कूल, टिकरापारा सरकारी स्कूल, देवांगनपारा व यादवपारा संजय नगर, छत्तीसगढ़ नगर, सैलानी बस्ती, मठपारा सहित कई स्थानों में टैंकर से पानी सप्लाई की गई।
टैंकर ही काफी नहीं
प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है, लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है। कई जगह पानी भरने के लिए भीड़ लग रही है। इस दौरान विवाद भी हो रहे हैं। निगम के जल विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि पानी की समस्या से निपटने 8 टैंकरों के जरिए जल आपूर्ति की जा रही है। पाइप मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने महापौर एजाज ढेबर भी पहुंचे थे।
Published on:
30 Aug 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
