रायपुर@ टिकरापारा थाना क्षेत्र के फिल्टर प्लांट के पास सोमवार की सुबह 5:15 बजे तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर प्राइवेट कर्मी चंदन गर्ग (33) को टक्कर मारने वाले ड्राइवर शशिकांत साहू को टिकरापारा पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ धारा 304ए के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
जमानती धारा होने की वजह से ड्राइवर को मुचलके पर छोड़ा गया है। विवेचना अधिकारी मामले में जांच का दायरा बढ़ाने और गाड़ी मालिक को केस में पार्टी बनाने की बात कह रहे हैं। पुलिस के अनुसार कार सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति की है। कार मालिक को मामले में नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उसका बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।