रायपुर

CG Fraud: बिजनेस में भारी मुनाफे का दिया झांसा, सिपाही से 20 लाख से अधिक की कर दी ठगी

CG Fraud बिजनेस में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक सिपाही से 20 लाख से अधिक ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
सिपाही से 20 लाख से अधिक की ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: साइबर ठगों ने बिजनेस में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक सिपाही से 20 लाख से अधिक ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक सिपाही पृथ्वीराज सिंह के पास 22 जून को सिस्टम बिजनेस डॉट कॉम के ऑनर राजेश विश्वकर्मा और आयुशी ने संपर्क किया। दोनों ने ऑनलाइन बिजनेस में पैसे लगाने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया।

दोनों की बातों में आकर पृथ्वीराज उनके बताए हुए टेलीग्राम ग्रुप सिस्टम ग्रुप 6188 से जुड़ गए। इसके बाद दोनों के बताए हुए बैंक खातों में अलग-अलग दिन राशि जमा करते गया। 23 जून को 2 लाख 64 हजार 510 रुपए, फिर 5 लाख 77 हजार 886 रुपए, 8 लाख 8 हजार 975 रुपए, 1 लाख सहित कुल 17 लाख 51 हजार 371 रुपए आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए जमा कराए।

ये भी पढ़ें

CG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला, करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर फरार हुआ अधिकारी

इसके अलावा 2 लाख 52 हजार 914 रुपए फोनपे के जरिए जमा किए। इस दौरान जमा हुए पैसे पर मुनाफे की राशि वर्चुअल अकाउंट में दिखाते रहे। सिपाही ने जब राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर और 13 लाख रुपए जमा करने कहा गया। इससे उन्हें ठगी का शक हुआ।उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Updated on:
28 Jul 2025 07:54 am
Published on:
28 Jul 2025 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर