
रायपुर। अब आपको अपना चेक जमा करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं यदि आपका खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको अपना चेक जमा करने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से अपना चेक जमा करा सकते हैं। अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर और एक आवेदन भर के चेक को जमा कर सकते हैं।
इसके अप्रूव होने के बाद पॉजिटिव पे सिस्टम से भुगतान किया जाता है। अगर एसबीआई के कस्टमर्स चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन भी इसका फायदा उठा सकते हैं इसके लिए योनोलाइट, रिटेल इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग और योनो मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं। फिलहाल बचत खातों के लिए 5 लाख रुपए या उससे ज्यादा और चालू खाता, ओवरड्राफ्ट आदि के लिए 10 लाख रुपए और उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होता है।
SBI YONO APP के माध्यम से चेक ऑनलाइन कैसे जमा करें
एसबीआई योनो लाइट ऐप खोलें और लॉग इन करें।
अब आगे बढ़ते हुए सर्विस विकल्प में जाएं और पॉजिटिव पे सिस्टम पर क्लिक करें।
इसके बाद “चेक लॉजमेंट डिटेल” पर क्लिक करें और अपना खाता संख्या दर्ज करें।
अब चेक नंबर, लिखत का प्रकार, चेक जारी करने की तिथि, चेक राशि दर्ज करें और अन्य डिटेल जमा कर दें।
NET BANKING से SBI में चेक कैसे जमा करें
एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और चेक बुक सेवाओं पर क्लिक करें।
पॉजिटिव पे पर क्लिक करें और अपना खाता नंबर चुनें।
इसके बाद आप चेक नंबर, टाइप, राशि, चेक की तारीख और भुगतान पाने वाले का नाम दर्ज करें और सबमिट कर दें।
Published on:
07 Sept 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
