scriptCG News: बिलासपुर में 29 करोड़ 76 लाख की लागत से बना मल्टीलेवल पार्किंग, CM साय ने किया लोकार्पण | c Multi-level parking built in Bilaspur at a cost of 29 crore 76 lakhs, CM Sai inaugurated it | Patrika News
रायपुर

CG News: बिलासपुर में 29 करोड़ 76 लाख की लागत से बना मल्टीलेवल पार्किंग, CM साय ने किया लोकार्पण

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के सिटी कोतवाली स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। जिसमें 192 कार और 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी।

रायपुरNov 24, 2024 / 01:41 pm

Shradha Jaiswal

CM
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के सिटी कोतवाली स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। 29 करोड़ 76 लाख की लागत से साढ़े तीन एकड़ में कोतवाली थाना परिसर में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है।
CM
CG News: मल्टीलेवल पार्किंग ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है जिसमें 192 कार और 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी। ग्राउंड फ्लोर को कमर्शियल कांप्लेक्स के तौर पर विकसित किया गया है जिसमें 46 दुकानों का निर्माण किया गया है। इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम और लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CM साय ने कहा…

मुख्यमंत्री ने कहा कि अरपा मइया केवल एक नदी नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति की धारा इसमें बहती है। अरपा मइया के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हम संकल्पित हैं। अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के तहत श्रीराम सेतु मार्ग का आज लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा अरपा नदी के संवर्धन और उत्थान के लिए और भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: बिलासपुर में 29 करोड़ 76 लाख की लागत से बना मल्टीलेवल पार्किंग, CM साय ने किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो