
भूपेश के मंत्री ने खुलेआम कहा - मेरे टारगेट में है ये IAS, घपलों की होगी जांच और मिलेगी सजा
रायपुर. लंबे समय से भाजपा के राज में कई प्रशासनिक अधिकारियों पर विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगता रहा है। सत्ता बदलने के साथ ही अब ऐसे अफसर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं। इसकी बानगी शनिवार को उस वक्त सामने आई जब छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भूपेश बघेल सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आईएएस अफसर पी. दयानंद को निशाने पर लिया।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में पी दयानंद को टारगेट में लेने की बात कही। उन्होंने पी दयानंद को सबसे भ्रष्ट कलक्टर बताया है। मंत्री ने कहा कि पी दयानंद अभी भी टारगेट में है। मंत्रालय में जाकर पताकर लीजिए। उन्होंने कहा कि पी दयानंद ने जो भी घपला किया है उसकी जांच भी कराऊंगा। पी दयानंद को उसकी सजा मिलेगी।
गौरतलब है कि कोरबा के तत्कालीन कलेक्टर पी. दयानंद ने अपने कार्यकाल के दौरान राजस्व मंत्री बने विधायक जयसिंह अग्रवाल के कोरबा स्थित मकान की नापी करवाई थी। डीएमएफ फंड के दुरुपयोग को लेकर जयसिंह अग्रवाल ने तत्कालीन कलेक्टर पी.दयानंद के खिलाफ भाजपा के शासन काल में मोर्चा खोल दिया था।
ऐसे में अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और भूपेश मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री बने जयसिंह अग्रवाल ने एक बार फिर आईएएस पी. दयानंद पर पलटवार किया और दावा किया कि कलेक्टर रहे पी. दयानंद के कार्यकाल में हुए सारे घपलों की जांच कराई जाएगी और उन घपलों की सजा आईएएस पी.दयानंद को जरूर मिलेगी।
Published on:
29 Dec 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
