
Cabinet Minister OP Chaudhary : बृजमोहन अग्रवाल समेत 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान जब विधयक ओपी चौधरी शपथ लेने पहुंचे तो राजभवन में ओपी भैया.. ओपी भैया के नारे गूंज उठे। ओपी चौधरी रायगढ़ से विधायक है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के परिणाम में बृजमोहन अग्रवाल के बाद सबसे ज्यादा बहुमत दर्ज करने वाले ओपी चौधरी है।
2018 में खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था के विधानसभा चुनाव
OP Chaudhary : 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनने वाले ओपी चौधरी के पिता दीनानाथ चौधरी टीचर थे. जब ओपी महज दूसरी कक्षा में थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पैतृक गांव में पूरी की। इसके बाद भिलाई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए. चौधरी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया और रायपुर के कलेक्टर भी रहे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था, मगर भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
Updated on:
22 Dec 2023 12:52 pm
Published on:
22 Dec 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
