7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंट एंड रन : मरीन ड्राइव में तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत…छाया कोहराम

Raipur Accident News: रायपुर तेलीबांधा इलाके में गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। घटना में राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_police_thana.jpg

Hit And Run In Chhattisgarh: रायपुर तेलीबांधा इलाके में गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। घटना में राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव के सामने से सरस्वती नगर निवासी 43 वर्षीय राजकुमार देवांगन आनंद नगर चौक से आगे बढ़ रहे थे। उसी दौरान गुरुद्वारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। घटना में राजकुमार की मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले भी एक कार ने ट्रैवल्स कारोबारी ईश्वर पिल्ले को कुचल दिया था। उस कार वाले का भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े: खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 279 डॉक्टरों को मिली पोस्टिंग, मंत्री ने सदन में की थी घोषणा...देखिए सूची

यहां भी हुई घटना

डीडी नगर थाना क्षेत्र में रिंग रोड में एक दिन पहले स्कूटी व बाइक की टक्कर हो गई थी। इसमें घायल 26 वर्षीय शुभम की उपचार के दौरान मौत हो गई। धरसींवा इलाके के गुरु पेट्रोल पंप के पास 16 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इससे दोपहिया सवार 55 वर्षीय रामकुमार साहू की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: जल्द ही प्रदेश के इन सेंट्रल जेलों में लगेगा मेटल डिटेक्टर और स्कैनर मशीन, कैदियों की होगी जांच...डीजी ने लिया निर्णय