
Hit And Run In Chhattisgarh: रायपुर तेलीबांधा इलाके में गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। घटना में राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव के सामने से सरस्वती नगर निवासी 43 वर्षीय राजकुमार देवांगन आनंद नगर चौक से आगे बढ़ रहे थे। उसी दौरान गुरुद्वारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। घटना में राजकुमार की मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले भी एक कार ने ट्रैवल्स कारोबारी ईश्वर पिल्ले को कुचल दिया था। उस कार वाले का भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
यहां भी हुई घटना
डीडी नगर थाना क्षेत्र में रिंग रोड में एक दिन पहले स्कूटी व बाइक की टक्कर हो गई थी। इसमें घायल 26 वर्षीय शुभम की उपचार के दौरान मौत हो गई। धरसींवा इलाके के गुरु पेट्रोल पंप के पास 16 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इससे दोपहिया सवार 55 वर्षीय रामकुमार साहू की मौत हो गई।
Updated on:
18 Feb 2024 12:04 pm
Published on:
18 Feb 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
