29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली फेवीक्विक बेचते पकड़ाए, दो दुकानदारों के खिलाफ केस

Raipur Crime News: शहर में नकली सामान बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। इसे प्रशासन रोक नहीं पा रही है।

2 min read
Google source verification
Caught selling fake Feviquick in Raipur, case against two shopkeepers

नकली फेवीक्विक बेचते पकड़ाए

रायपुर। Caught selling fake Feviquick in CG: शहर में नकली सामान बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। इसे प्रशासन रोक नहीं पा रही है। अब तक कई कारोबारियों पर ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने के आरोप में अपराध दर्ज हो चुका है। इसके बाद भी यह गोरखधंधा बंद नहीं हो रहा है। माना इलाके के दो दुकानदार नकली फेवीक्विक बेचते पकड़े गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट फेवीक्विक के नाम पर नकली फेवीक्विक बेचने की शिकायत माना थाने में की गई थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पहले डूमरतराई के सुरभी ट्रेडर्स में छापा मारा। दुकानदार किशनलाल बत्रा से फेवीक्विक के संबंध में वैद्य दस्तावेज मांगे, तो वह पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने किशनलाल की दुकान से 1086 नकली फेवीक्विक जब्त किया। पुलिस ने किशनलाल पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने टेमरी के एकता नगर में कीर्ति एजेंसी में छापा मारा। दुकानदार कपिल अग्रवाल भी पीडीलाइट कंपनी के ब्रांड के नाम पर नकली फेवीक्विक बेच रहा था। दुकान से 239 फेवीक्विक जब्त किया गया। कपिल के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: दूसरे चरण के मतदान की तिथि बदलने को लेकर सीएम और पूर्व सीएम एक राय

बेखौफ चल रहा धंधा

राजधानी होने के बावजूद ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का बेखौफ धंधा चल रहा है। ऑयल, शैंपू, चाय, कपड़े, वॉशिंग पाउडर, क्रीम, पाउडर आदि जैसी कई चीजें ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचते कारोबारी पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद भी संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है।

कंपनी की ओर से शिकायत की गई थी। इस आधार पर पुलिस ने दो दुकानों में छापा मारा। नकली सामान को जब्त किया और आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। - भावेश गौतम, टीआई, माना, रायपुर

यह भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर को बंधक बनाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर को साथियों सहित पुलिस ने पैदल घुमाया