
cbse class 10 12 term 1 results 2022
रायपुर। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में होगी। पहली टर्म की परीक्षा हो चुकी है और दूसरे टर्म की परीक्षा तिथि की घोषणा बुधवार 9 फरवरी को बोर्ड ने कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी।
26 अप्रैल से परीक्षा तिथि की घोषणा होते ही बोर्ड परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना काल में स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में संचालित होने की वजह से जिले के सीबीएसई स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों का सिलेबस पिछड़ा हुआ है। बोर्ड परीक्षार्थियों के प्री-बोर्ड भी १५ दिन बाद शुरु होने वाले है। परीक्षार्थियों को डर है, सिलेबस समय पर पूरा नहीं हुआ और वो रीविजन नहीं कर पाएंगे तो परीक्षा में नंबर कम आएंगे।
प्रैक्टिकल का मोड तय नहीं होने से स्कूल असमंजस में
बोर्ड (CBSE BOARD) के सर्कुलर के अनुसार स्कूलों में प्रैक्टिकल फरवरी के अंत में कराए जाएंगे। प्रैक्टिकल को लेकर तिथि और आयोजन का मोड सार्वजनिक होने से स्कूल प्रबंधन पर असमंजस में पड़े हुए है। बोर्ड से निर्देश आने के बाद आयोजन और मोड परीक्षार्थियों को बताए जाने की बात प्रबंधन के अधिकारी कह रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड से स्कूल का संचालन करने वाले संचालक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा और प्रैक्टिकल ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। लेकिन छात्रों के लिए निर्देश बोर्ड का निर्देश आने के बाद ही जारी किया जाएगा।
95 हजार छात्रों का भविष्य अधर में
प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) के 425 स्कूलों है। इन स्कूलों में10 वीं के छात्रों की संख्या लगभग 50 हजार और 12वीं के छात्रों की संख्या लगभग 45 हजार है। इन परीक्षार्थियों की परेशानी दूर करने के लिए पत्रिका ने स्कूल कॉर्डिनेटर और प्रबंधन से चर्चा की है। प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन ने भी छात्रहित में निर्णय लेने की बात पत्रिका टीम को कही है।
Published on:
11 Feb 2022 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
