20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल चप्पल या सैंडल पहन कर ही दे सकते हैं NEET परीक्षा, जानिए क्या है नया ड्रेस कोड

जानिए अब क्या पहन कर जाना होगा एक्जाम देने..

2 min read
Google source verification
NEET 2018

रायपुर . केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (CBSE) राष्ट्रीय योग्यता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) 2018 के लिए नया ड्रेस कोड की घोषणा की है। बुधवार को CBSE ने एडमीट कार्ड जारी के करने बाद उम्मीदवारों की नया ड्रेस कोड के नियमों में बदलाव की घोषणा की। आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2017 में हुए एक्जाम से ठीक पहले CBSE ने इसी तरह नया ड्रेस कार्ड अनिवार्य किया था। जिसके चलते कई उम्मीदवार एक्जाम नहीं दे पाए थे। इस साल भी CBSE के इस नए नियम से उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ गई है।

जानिए अब क्या पहन कर जाना होगा एक्जाम देने..

- ड्रेस कोड: उम्मीदवारों को आधे आस्तीन के साथ हल्के कपड़े पहनना चाहिए। पोशाक में बड़े बटन, ब्रोच या बैज, फूल आदि नहीं होने चाहिए।

- पारंपरिक पोशाक: अगर कोई पारंपरिक पोशाक पहनता है जैसे बुर्क- उम्मीदवार को अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती है। जो 9.30 बजे है, ताकि उन्हें ठीक से फिसल जा सके।

- प्रतिबंधित आइटम: वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी या कलाई घड़ी, कंगन, कैमरा या धातु वस्तु जैसे आइटम की अनुमति नहीं है।

- किसी भी तरह के गहने अनुमति नहीं: उम्मीदवार को अंगूठी, झुमके, नाक-पिन, चेन या हार, पेंडेंट, बैज और ब्रोच आदि की तरह गहने पहनने की अनुमति नहीं है।

- जूते की अनुमति नहीं: उम्मीदवार परीक्षा कक्ष के अंदर जूते पहन नहीं सकते कम ऊंची एड़ी के साथ केवल चप्पल और सैंडल की अनुमति है। महिला उम्मीदवार पैर पहनने के जूते नहीं पहन सकते हैं।

एक छात्रा को ब्रा हटाने के लिए बनाया था दबाव

पिछले साल 2017 नीट एक्जाम के दौरान केरल की छात्रा को ब्रा को हटाने के लिए अधिकारियों ने दबाव बनाया था। ब्रा में लगे हुक के कारण मेटल डिटेक्टर से बीप की आवाज आ रहा था। यह मामला पूर देश भर में गरमाया था। इसी तरह एक और लड़की को अपनी जेब के साथ-साथ बटन भी लेना पड़ा था।

एेसे ली जाएगी तलाशी
एक्जाम सेंटर के बाद तैनात सुरक्षा कर्मी संवेदनशील मेटल डिटेक्टर की सहायता से उम्मीदवारों की तलाशी लेंगे। इसलिए परीक्षार्थी एेसे आपत्तिजनक सामान, कपड़े या फिर जेब में कुछ भी सामान लेकर नहीं जाएंगी। अगर भूल से इनकी अनदेखी की तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में 5 शासकीय एमबीबीएस कॉलेज है। वहीं, रायपुर और राजनांदगांव में दो शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय है। इन कॉलेजों में भर्ती के लिए परीक्षार्थी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन CBSE की ओर से जारी नए ड्रेस कोर्ड ने उनकी मुसीबते बढ़ा दी है।

इस साल NEET 6 मई को होने वाला है। NEET एक प्रवेश परीक्षा है जो छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम - एमबीबीएस, दंत कोर्स (बीडीएस) या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमडी / एमएस) का अध्ययन करना चाहते हैं। सरकार में या भारत में ।