
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव
CBSE Board Exam 2024: रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी शैक्षणिक सत्र से बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई ने इस संबंध में बुधवार 23 अगस्त को यह निर्णय लिया है। सीबीएसई के अधिकारियों ने (Board Exam 2024) बताया कि विद्यार्थियों को दोनों परीक्षाओं में से सर्वश्रेष्ठ अंक बरकरार रखने की इजाजत होगी।
ग्यारहवीं व बारहवीं में विद्यार्थियों को दो भाषाओं में अध्ययन करना होगा। सीबीएसई के इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भी इसमें विचार कर रहा है। माशिमं के जिम्मेदारों ने इस संबंध में निर्णय लेने के लिए आने वाले दिनों में कमेटी की बैठक बुलाई है।
सीबीएसई की गाइडलाइन पर स्टडी
CBSE Board Exam 2024: माशिमं के अधिकारी सीबीएसई के द्वारा बुधवार को निकाले गए नोटिफिकेशन की स्टडी कर रहे है। माशिमं के अधिकारियों का कहना है, कि इस नए निर्णय से छात्रों को कितना फायदा होगा? इस संबंध में विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी। चर्चा में निकले बिंदुओं को कमेटी के सामने रखा जाएगा। कमेटी के निर्णय को परख कर उसे लागू करने का प्रयास किया जाएगा।
सीबीएसई के नोटिफिकेशन की स्टडी कर रहे है। कमेटी की बैठक आयोजित करके इस पर चर्चा की जाएगी। कमेटी का जो भी निर्णय होगा, उसे सार्वजनिक करके छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा। - प्रो. विजय कुमार गोयल, सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
Published on:
25 Aug 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
