
केंद्र और डब्ल्यूएचओ की टीम ने सीएमएचओ से पूछा- क्या ऐसे ही टीबी के मरीजों का बढ़ेगा ग्राफ
रायपुर. टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए राज्य में संचालित योजनाओं का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को राजधानी के कालीबाड़ी स्थित जिला टीबी अस्पताल में बैठक ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने करीब १ घंटे तक प्रजेंटेशन के जरिये छत्तीसगढ़ में टीबी रोग से लडऩे के लिए संचालित योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। प्रजेंटेशन के दौरान ही एक स्लाइड को देखकर टीम के एक सदस्य ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मीरा बघेल से पूछा कि क्या हर साल ऐसे ही टीबी के मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ेगा। इस पर सीएमएचओ ने हां में जवाब देते हुए कहा कि राज्य में संचालित दो नई स्वास्थ्य योजना हाट बाजार क्लिनिक और शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू होने से झुग्गी-झोपड़ी, बस्ती से लेकर हाट बाजारों में कैम्प लगाकर लोगों के हेल्थ चेकअप का काम किया जा रहा है। जिससे मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। इस टीम के सदस्य ने सहमति जताते हुए राजधानी में संचालित टीबी सेंटरों के बारे में पूछा। प्रजेंटेशन के बाद यूएसएआईडी इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. अमर शाह ने टीबी अस्पताल के माइक्रोस्कोपिक लैब केंद्र के प्रभारी के रजिस्टर में दर्ज मरीजों, सेपल की जांच रिपोर्ट हर महीने भेजने और चिन्हांकित हितग्राही को दवाईयां उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. श्रीमती बघेल ने बताया कि रायपुर जिले में जनवरी से अक्टूबर-2019 में 19800 इम्पूटम के जांच कराने पर टीबी के 4648 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। टीबी अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद टीम जिला अस्पताल पंडरी, आंबेडकर अस्पताल, शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, एम्स व शहरी स्वास्थ्य केंद्र गुढियारी का निरीक्षण किया। गुढियारी में टीम ने मितानिनों से मरीजों को लाने तथा उन्हें दवाएं देने संबंधी जानकारी ली।
आज यहां पहुंचेगी टीम
बुधवार को टीम आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मंदिरहसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर टीबी कार्यक्रमों का जायजा लेगी। वहीं, जिले के अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तोरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के मरीजों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेगी।
Published on:
12 Nov 2019 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
