10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Alert: गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी… बिना ओटीपी चेक किए दे रहे हैं सिलेंडर, रहें अलर्ट

CG Alert: रायपुर शहर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी चल रही है। गैस सिलेंडरों की बुकिंग के दौरान मिलने वाली ओटीपी का भी मिलान नहीं किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
cylinder scam

CG Alert: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी चल रही है। अवैध रूप से कई रिफलिंग गोदाम संचालित हो रहे हैं, जहां घरेलू गैस सिलेंडरों को खपाया जा रहा है। उसका गैस निकालकर छोटे सिलेंडरों या अन्य सिलेंडरों में भरा जाता है। दूसरी ओर गैस सिलेंडरों की बुकिंग के दौरान मिलने वाली ओटीपी का भी मिलान नहीं किया जा रहा है।

CG Alert: कई गैस एजेंसी वाले इस ओटीपी का मिलान भी नहीं कर रहे हैं और न ही बुकिंग करने वाले को वेरीफाई कर रहे हैं। इस तरह के अधिकांश गैस सिलेंडर कालाबाजारी के काम आता है। उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी बढ़ जाती है। मोवा के अलावा खमतराई, कबीर नगर, उरला, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा जैसे इलाकों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किया जाता है।

यह भी पढ़ें: CG Alert: मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, इन लक्षणों से करें बचाव, एडवायजरी जारी..

CG Alert: रजिस्टर्ड नंबर पर ही आता है ओटीपी

गैस कनेक्शन लेते समय कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जो मोबाइल नंबर दर्ज होता है, उसी में गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं। बुकिंग के बाद उसी नंबर पर ओटीपी नंबर आता है। इसके बाद संबंधित गैस एजेंसी सिलेंडर घर पहुंचाती है, तो सिलेंडर देने से पहले ओटीपी नंबर का मिलान करना होता है, लेकिन कई एजेंसी वाले ओटीपी नंबर का मिलान नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा उसको वेरीफाई भी नहीं कर रहे हैं। इससे कई गैस सिलेंडर अवैध रूप से ब्लैक में बेचा जा रहा है।

बढ़ जाती है खपत

राजधानी में 11 गैस एजेंसी हैं। त्योहार के सीजन और बारिश-ठंड के मौसम में घरेलू गैस की खपत बढ़ जाती है। इसके साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो जाती है। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में कमर्शियल सिलेंडरों के बजाय घरेलू गैस सिलेंडरों को ब्लैक में बेचा जाता है। इसमें कई एजेंसी वालों की भी मिलीभगत रहती है।