
भुइयां सॉफ्टवेयर बंद, रजिस्ट्री ऑफिस-तहसील-पटवारी कार्यालयों में काम ठप, लोग हुए परेशान
रायपुर. भुइयां सर्वर के हार्डवेयर में सोमवार को अचानक खराबी आ गई थी। इस कारण राजधानी के पंजीयन कार्यालय में तकरीबन तीन बजे तक पंजीयन बाधित रहा। इसके अलावा तहसील और पटवारी कार्यालयों का काम भी बंद रहा। जमीन व मकान का पंजीयन कराने आने वाले लोग अपनी बारी का इंतजार करते घंटों डटे रहे।
दोपहर तीन बजे के बाद हार्डवेयर की खामी को दूर की उसके बाद पंजीयन शुरू हुआ। एनआइसी के अधिकारी का कहना है कि बारिश के चलते भुइयां के हार्डवेयर में खामी आ गई थी, जिसे दूर कर लिया गया है। वर्तमान में रायपुर जिले में रायपुर, आरंग, अभनपुर, तिल्दा और नवा रायपुर में उप पंजीयन कार्यालय हैं। रायपुर पंजीयन कार्यालय में एक दिन करीब 250 पंजीयन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जारी होती है। वर्तमान में राजधानी में नई-नई कालोनियां बस रही हैं।
जिले व राज्य के बाहर से भी पहुंचे थे लोग
रायपुर नगर निगम और बिरगांव निगम के अंतर्गत आने वाले लोग जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले पक्षकार रायपुर पंजीयन कार्यालय में आते हैं। सोमवार को जिले व राज्य के बाहर से पंजीयन कार्यालय में पक्षकार पहुंचे थे। पंजीयन कार्यालय पहुंचने के बाद पता चला कि सर्वर खराब है। दूर दराज से आने वाले पंजीयन कार्यालय के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
सुविधाओं की कमी और दिन भर रिमझिम
पंजीयन कार्यालय में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। पंजीयन कार्यालय स्थित प्रतीक्षालय में लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग बैठने को मजबूर है। रिमझिम बारिश होने के कारण लोग बार नहीं बैठ सके। इसके साथ दूर दराज से आने वाले लोग अपनी बारी के इंतजार कर रहे थे। जैसे ही तीन बजे सर्वर शुरू हुआ लोगों की रजिस्ट्री शुरू हुई।
Published on:
10 Jan 2022 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
