5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए जारी हुई एडमिट कार्ड, यहां जानिए कैसे करें डाउनलोड

CG Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होने जा रहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड देखने के लिए स्टूडेंट्स को पहले वेबसाइट पर अपना नाम और रोल नंबर डालना होगा।

2 min read
Google source verification
cg_board_exam_2024.jpg

Chhattisgarh Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होने जा रहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड देखने के लिए स्टूडेंट्स को पहले वेबसाइट पर अपना नाम और रोल नंबर डालना होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने वाली हैं, जो 23 मार्च तक चलेंगी। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।

पहला पर्चा हिंदी का होगा। ये परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक चलेगी। एग्जाम की पूरी डेटशीट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। स्टूडेंट इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार 6.10 लाख स्टूडेंट सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। 12वीं के 2.62 लाख तो 10वीं के 3.47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़े: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल

एडमिट कार्ड के साथ स्कूल की आईडी भी दिखानी होगी

CGBSE 10th, 12th Admit Card 2024 Released: जारी टाइमटेबल के मुताबिक, बोर्ड की परीक्षा 4 घंटे 15 मिनट की होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 9.05 बजे आंसरशीट बांट दी जाएगी। 9.10 बजे स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी भी दिखानी होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।
- होमपेज में स्टूडेंट कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां से एडमिट कार्ड ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- फिर हाई स्कूल एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मेन परीक्षा 2024 सेलेक्ट कर नाम, रोल नंबर डालें।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: घर से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, पत्थर से बांधा गया था शव, हत्या की आशंका