10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Board Exam 2025 Bonus Marks: बड़ी खुशखबरी! इन छात्रों को 10वीं-12वीं में मिलेंगे बोनस अंक, लिस्ट हुई जारी

CG Board Exam 2025 Bonus Marks: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 1412 स्कूली खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ी खुशखबरी! 10वीं-12वीं के इन 28 छात्रों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपए, श्रम मंत्री बोले- अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा…

CG Board Exam 2025 Bonus Marks: राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 1412 स्कूली खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। इसमें 10वीं के 585 और 12वीं के 827 स्कूली खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा स्टाउट गाइड के 834, एनसीसी के 4 और विधाभारती के इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 खिलाडिय़ों और खेल एवं युवा कल्याण के 87 खिलाड़ियों को बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।

कुल 2350 स्कूली छात्र-छात्रों को बोनस प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष पहली बार उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से निरक्षर को साक्षर बनाने वाले 10वीं और 12वीं के करीब 7000 छात्र-छात्राओं को भी बोनस अंक दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय की खेल शाखा की ओर से बोनस अंक के पात्र छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई।

यह भी पढ़े: NEET UG Exam: अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा, कटऑफ में आएगी जबरदस्त गिरावट

राज्यस्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को 10 अंक बोनस के तौर पर प्रदान किए जाएंगे, जो उनकी अंकपत्र में जोड़े जाएंगे। बोनस अंक पाने वालों में सबसे ज्यादा रायपुर जिला के 185 खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं। दूसरे स्थान पर 133 विद्यार्थी बिलासपुर जिला के हैं। वहीं, दुर्ग जिला के 122 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।