10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Board Exam 2025: डीजे से डिस्टर्ब हो रही पढ़ाई, विद्यार्थी परेशान, परीक्षा का दौर और जिम्मेदार मौन

CG Board Exam 2025: रायपुर में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्टूडेंट्स दिन-रात पढ़ाई में जुटे हैं, लेकिन रोज किसी गली-मोहल्ले में डीजे की आवाज से पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Board Exam 2025: डीजे से डिस्टर्ब हो रही पढ़ाई, विद्यार्थी परेशान, परीक्षा का दौर और जिम्मेदार मौन

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्टूडेंट्स दिन-रात पढ़ाई में जुटे हैं, लेकिन रोज किसी गली-मोहल्ले में डीजे की आवाज से पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। लोग बेखौफ होकर देर रात तक डीजे बजा रहे हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। थानों और कई जगह शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई-सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: CG Board Exam 2025: प्रदेशभर में 2500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र, 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू

शादी में देर रात बजता रहा डीजे

रविवार की रात गुढियारी के विकास नगर इलाके में एक शादी के कार्यक्रम में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजता रहा। आसपास के लोग परेशान होते रहे। स्टूडेंट्स की भी पढ़ाई बाधित होती रही। इसकी सूचना थाने में दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह स्थिति केवल इसी इलाकेभर में नहीं है।

शहर के लगभग सभी इलाके में किसी भी कार्यक्रम में तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, लेकिन परीक्षा के समय में यह दिक्कत बढ़ा रहा है। डीजे के लिए कई लोग अवैध तरीके से बिजली खंभे की लाइन में तार लगाकर बिजली भी ले रहे हैं।

डॉयल 112 में करें शिकायत

कई बार थाने पर सुनवाई नहीं होती है। ऐसी स्थिति में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत डॉयल 112 में कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि तेज आवाज में डीजे के शोर पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। कई बार प्रशासन की खिंचाई कर चुका है।