26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2025 : आवेदन की धीमी रफ्तार, 14 दिनों में 5 लाख 10 हजार स्टूडेंट्स ने ही किए

ओबीसी एवं ईडब्लूएस कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को राहत नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Advanced 2024

JEE Advanced 2024

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन आवेदन की रफ्तार काफी धीमी है। गत 14 दिनों में मात्र 5 लाख 10 हजार स्टूडेंट्स ही आवेदन कर पाए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है, जबकि पिछले वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया की गति बहुत धीमी है। हजारों स्टूडेंट्स आवेदन ही नहीं कर पा रहे। इस वर्ष पहली बार जेईई मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा है। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं है। ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स बड़ी परेशानी में हैं। स्टूडेंट्स के सामने चैलेंज यह है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा, अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा, जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगिरी ही भरनी पड़ती थी।

एनटीए का एफएक्यू जारी नहीं

इस वर्ष एनटीए ने आवेदन के लिए कोई एफएक्यू भी जारी नहीं किए हैं।, जिससे स्टूडेंट्स को आवेदन में आई उनकी समस्याओं का कोई समाधान मिल सके। इधर, स्टूडेंट्स बड़ी सख्या में रोज एनटीए से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन वहां से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा। ऐसे में स्टूडेंट्स आवेदन करने में असमर्थ हैं। एनटीए को चाहिए कि ऐसे स्टूडेंट्स को आवेदन में रियायत दे अथवा इसका कोई समाधान निकले, ताकि नियत तिथि तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें।