20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का दिन कभी नहीं भूलूंगी… रात भर सो नहीं पाया, सुबह मजा आया… हेलीकॉप्टर जॉय राइड के बाद CG Board के टॉपर्स ने कही ये बात, देखें तस्वीरें

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride: आज का दिन कभी नहीं भूलूंगी... रात भर सो नहीं पाया, सुबह मजा आया... हेलीकॉप्टर जॉय राइड के बाद सीजी टॉपर्स ने शेयर किया अनुभव, देखें तस्वीरें

2 min read
Google source verification
CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

विशेष पिछड़ी जनजाति सहित 10वीं और 12वीं के 89 टॉपर बच्चों ने किया हेलीकॉप्टर ज्वायराइड

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

उत्साहित बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा।

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 89 विद्यार्थियों ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा जॉयराईड किया।

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। कहा कि आज का दिन मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं, मैं चाहती हूं कि हमारा समाज इसी तरह से आगे बढ़े। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है। मेरी दीदी मुझे यहां लेकर आई है। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं।

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकाप्टर जॉय राइड की शुरुआत की।

CG Board Toppers Helicopter Joy Ride

जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र, देवकुमार देवांगन ने 95.04% के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कहा कि मैं आज रातभर सो नहीं पाया, बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगा। आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया।