
CG Breaking News : ईडी ने महापौर के भाई अनवर देबर को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh news: रायपुर में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को देर रात होटल ग्रैंड एपिरिया से रात 2 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद सुबह 11.15 बजे ईडी के विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया है। ईडी इस समय कोर्ट में बचाव पक्ष और ईडी के अधिवक्ता के बीच बहस चल रही है। बताया जाता है की अनवर देबर की पैरवी करने दिल्ली से अधिवक्ता(CG Breaking News) को बुलवाया गया है। 2.30 बजे उपस्थित होने के बाद रिमाड आवेदन पर बहस होगी। बता दे कि मनी लांड्रिंग और शराब मामले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा गया था। इस दौरान तलाशी में मिले दस्तावेजों को जप करने के बाद विधि ने नोटिस जारी कर एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए तलब किया था इसी क्रम में उसके भाई अनवर ढेबर को भी नोटिस थमाई गई थी शनिवार को उसे पीढ़ी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी थी लेकिन इसके पहले भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जाता है कि पीढ़ी पहले से ही अनुमान ढेबर को गिरफ्तार करने की तैयारी कर चुकी थी इसे लेकर रात 2बजे होटल इंपीरिया में दबिश दी गई थी मैं दौरान रिसेप्शन और होटल मैनेजर ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की साथी बताया कि वह किसी अनवर ढेबर को नहीं जानते उनका जवाब सुनने के बाद होटल की तलाशी लेकर आना देवर के साथ ही होटल के रिसेप्शन और मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इसके पहले एजाज ढेबर के घर पर छापेमारी के बाद उसके भाई अनवर ने हाईकोर्ट में आवेदन लगाया था इसमें बताया गया था कि रमजान के दौरान उसके घर पर दबिश दी गई और पूरे परिवार वालों को परेशान किया गया यहां तक कि उन्हें नमाज तक अदा(CG Breaking News) नहीं करने दिया गया इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी लेकिन वहां उसे खारिज कर दिया गया इसके बाद ईडी ने एजाज ढेबर से पूछताछ की और अब उसके भाई को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने कोर्ट में पेश किया गया है।
Updated on:
06 May 2023 02:32 pm
Published on:
06 May 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
