
File Photo: Patrika
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बजट में बड़ा ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री ने युवा एंव रोजगार के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं की है। इनमें अलग-अलग विभागों में 10 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी भर्ती के संकेत दिए है।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, SSIP (Student Startup Innovation Policy) के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं की रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता को सशक्त बनाने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ये सारे प्रयास इसी उद्देश्य के साथ किए जा रहे हैं कि हम अपने युवाओं को शासकीय नौकरी (CG govt Job) के साथ-साथ उभरती हुई अर्थव्यवस्था में निर्मित हो रहे रोजगार के नये विकल्पों के लिए तैयार कर सकें।
CG govt Job: अध्यक्ष महोदय, हमने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में 20 विभागों में लगभग 10,000 पदों के भर्तियों की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदान की है तथा आने वाले वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में भर्ती के लिए पदों के स्वीकृति की प्रक्रिया को और गति प्रदान की जाएगी। स्कूलों के शिक्षकों एवं कॉलेजों के शैक्षणिक पदों के भर्ती के प्रथम चरण की स्वीकृति भी इस वित्तीय वर्ष में दी जाएगी।
Updated on:
03 Mar 2025 06:20 pm
Published on:
03 Mar 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
