7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Election: भाजपा के गढ़ को क्या भेद पाएगी कांग्रेस? सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, महिला मतदाता बनेंगी भाग्यविधाता

CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर आज 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

3 min read
Google source verification
CG By Election

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। इस सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।

सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला

इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का अभेद किला रहा है। यहां से वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक रह चुके हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड टूटता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

CG By Election: बीजेपी के रण में बीजेपी का दबदबा रहा कायम

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है। जहां 2008 के बाद अस्तित्व में आई दक्षिण सीट पर 2008 में 24 हजार 939 वोटों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने। 2013 के चुनाव में भी 34 हजार से ज्यादा वोटों से अग्रवाल ने बाजी मारी। इसके बाद 2018 में 17 हजार 496 वोट रहा जीते। इसके बाद 2023 में बृजमोहन ने 67 हजार से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से 80 हजार की लीड मिली थी। यहां पिछले 34 सालों से बृजमोहन चुनाव जीत रहे हैं।

कौन हैं आकाश शर्मा ?

प्रत्याशी आकाश शर्मा ने छात्र जीवन में अपनी राजनीति सफर का शुरुआत किया। 2014 से 2020 तक आकाश शर्मा एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 2018 में वह एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने। इसके बाद वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

बताया जा रहा है कि आकाश शर्मा के नाम पर पार्टी के सभी सीनियर नेता सहमत थे। आकाश शर्मा के उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि उनके नाम पर भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज और टीएस सिंहदेव भी सहमत थे। हालांकि उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता प्रमोद दुबे का भी नाम चल रहा था।

पहले भी दावेदारी कर चुके हैं आकाश शर्मा

आकाश शर्मा विधानसभा चुनाव 2023 में भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। उस दौरान आकाश शर्मा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है। बड़ी बात ये है कि यह सीट भाजपा का गढ़ है। यहां ब्रजमोहन अग्रवाल का प्रभाव है। ऐसे में आकाश शर्मा के सामने बड़ी चुनौती है।

सुनील सोनी का सियासी सफर

  • - सुनील सोनी का जन्म 28 नवंबर 1961 में हुआ था।- वो ओबीसी वर्ग से आते हैं।- एबीवीपी नेता के रूप में की राजनीति की शुरूआत।- वो दुर्गा कॉलेज रायपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।- इसके बाद पहली बार रायपुर से पार्षद बने।- साल 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के मेयर रहे।- रायपुर विकास प्राधिकरण यानी आरडीए के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।- सोनी साल 2019 से 2024 (लोकसभा चुनाव होने तक) रायपुर के सांसद रह चुके हैं।- अब विधायकी के लिए मिला टिकट।

यह भी पढ़े: CG By Election Live: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

CG By Election: 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके बाद 13 नवंबर पर वोटिंग होना है। जबकि 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।

रायपुर उपचुनाव के लिए आज छुट्टी

रायपुर दक्षिण सीट पर ऐसे वोटर्स जो इस विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं। उन्हें वोटिंग के दिन पेड लीव मिलेगी. इस दिन के लिए उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर के दक्षिण नगर में रहने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 11221 बढ़ गए मतदाता

2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 11221 मतदाता बढ़ गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 4707 है, तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में 6513 की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह से 11 हजार वोटर बढ़े हैं, जिनमें से ज्यादातर नए मतदाता हैं।