26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Election: वोटिंग जारी… Voter ID के बिना भी कर सकेंगे मतदान, साथ में ले जाएं ये दस्तावेज

CG By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसी बीच अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस तरह आप अपना वोट डाल सकते है।

2 min read
Google source verification
CG By Election

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिले रहा है। लोग बढ़ चढ़कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करने जा रहे हैं। इसी बीच ऐन वक्त में वोटर आईडी नहीं मिलने से कई मतदाता परेशान हो जाते है। ऐसे में अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बताए इन दस्तावेजों को दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों का पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के जरिए भी वोट डाल सकता है। इसमें शर्त ये है कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए।

यह भी पढ़े: CG By Election: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस मोना सेन ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

CG By Election: रायुपर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024

छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी। बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं। मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट देने जा सकते हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के भी सभी इंतेजाम किये गए हैं।

प्रत्याशियों का मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह 8ः20 बजे अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में वोट दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10 बजे मतदान करेंगे। वे महाराणा प्रताप स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे।