7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज… SI भर्ती, धान खरीदी व राज्योत्सव समेत इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Chhattisgarh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Cabinet minister

CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। दीपावली से पहले होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। बताया जाता है कि कैबिनेट की बैठक में राज्य की नई उद्योग नीति का खाका भी रखा जाएगा। इसमें छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई छूट देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का भी प्रस्ताव शामिल है।

कैबिनेट की बैठक में अमृतकाल विजन @2047 पर भी चर्चा होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इसके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में अमृतकाल विजन @ 2047 बनाने की चर्चा की थी।

नई उद्योग नीति और इस विजन को राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को को जनता के सामने रखा जाना है। यही वजह है कि इन पर अंतिम चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। वैसे इस बार दीपावली का त्योहार होने की वजह से 1 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है। इस बार राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा।

यह भी पढ़े: Cabinet Decision: साय कैबिनेट के 9 बड़े फैसले, 14 नवंबर से होगी धान खरीदी, डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मिलेगी इतनी सैलरी

CG Cabinet Meeting: पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा

पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश में सर्वे कराया है। आयोग ने इस सर्वे की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में आयोग की रिपोर्ट को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। आयोग की रिपोर्ट नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।

इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

पुलिस भर्ती के नतीजों का इंतजार दो साल से कैंडिडेट कर रहे हैं। इस कैबिनेट बैठक में इसे लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। दीपावली से पहले दो से तीन दिनों के भीतर ही नतीजे जारी हो सकते हैं। सरकार की ओर से कैंडिडेट्स को इसके संकेत मिले हैं। कैबिनेट बैठक के एजेंडों में धान खरीदी की व्यवस्था, प्रदेश के 28 लाख श्रमिकों के लिए योजनाएं शुरू करने का भी प्रस्ताव है जिस पर मुहर लग सकती है।