6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार, 24 घंटे में 15804 पॉजिटिव, 191 लोगों की मौत

Corona Cases in Chhattisagrh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित (Corona Cases in Chhattisgarh) मरीजों की संख्या 14 से 16 हजार के बीच बनी हुई है। 24 घंटे में 15804 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई    

less than 1 minute read
Google source verification
corona_update_1_6792285_835x547-m_1.jpg

गौतमबुद्ध नगर जिले में एक दिन में मिले सर्वाधिक 1310 नए मरीज।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित (Corona Cases in Chhattisgarh) मरीजों की संख्या 14 से 16 हजार के बीच बनी हुई है। 24 घंटे में 15804 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें लंबे समय के बाद दुर्ग में रायपुर से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए। दुर्ग में सर्वाधिक 1496 मरीज मिले, जबकि रायपुर में 1414 मरीज। इनके अलावा बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा और कोरबा में 1 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट होने शुरू हो चुके हैं। इन जिलों में संक्रमण रायपुर और दुर्ग के लगभग बराबर आ पहुंचा है।

यह भी पढें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत

15804 मरीज मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार हो गया। मगर, असल चिंता का विषय मौतें हैं जो 200 से नीचे नहीं आ रहीं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 251 मौतों की पुष्टि कि, जिनमें 191 बीते 24 घंटे में हुईं। इनमें 116 मरीजों की मौत की वजह सिर्फ कोरोना ही था। हालांकि अच्छी खबर यही है कि लगातार 14 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, गुरुवार को 15003 मरीजों ने कोरोना को मात दी। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 1,17,910 रह गई है।

यह भी पढें: कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में खतरा बढ़ा, संक्रमण दर हुआ दोगुना

2 दिन में 120 पुरानी मौतें जोड़ी गईं
स्वास्थ्य विभाग ने बीते 2 दिनों में 120 पुरानी मौतों को अपने रेकॉर्ड में जोड़ा है। इन मौतों की पुष्टि जिलों में देरी से होने की वजह से मृत्यु वाले दिन इन्हें रेकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया था। विभाग की एसीएस रेणु जी. पिल्ले के निर्देश हैं कि जिले की डेथ ऑडिट कमेटी मौत की पुष्टि होने पर ही राज्य को रिपोर्ट करे।

कुल संक्रमित- 713706
एक्टिव- 117910
डिस्चार्ज- 587484
मौतें- 8312
टेस्ट- 61006