scriptछत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा 13,000 के पार, लेकिन एक्टिव मरीज 40 हजार से कम | CG death toll from Coronavirus in Chhattisgarh crosses 13 thousand | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा 13,000 के पार, लेकिन एक्टिव मरीज 40 हजार से कम

Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी आई है। 15 अप्रैल से 15 मई के बीच बड़ी संख्या में मौतें हुईं, हर दिन औसतन 200 से अधिक जानें गईं।

रायपुरMay 31, 2021 / 10:55 am

Ashish Gupta

corona_death.jpg

death photo

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus in Chhattisgarh) से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी आई है। 15 अप्रैल से 15 मई के बीच बड़ी संख्या में मौतें हुईं, हर दिन औसतन 200 से अधिक जानें गईं। मगर, बीते 15 दिनों से हर एक दिन मौत के आंकड़े घट रहे हैं। रविवार को 37 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटे में जिलों में मौत का आंकड़ा इकाई तक सिमटा रहा।

यह भी पढ़ें: नई आफत: कोविशील्ड का लगाया डोज, लिंक से मिल रहा कोवैक्सीन का सर्टिफिकेट

सर्वाधिक 8 जानें जांजगीर चांपा में गईं, तो वहीं रायपुर के 4 मरीजों ने दमतोड़ा। अब तक कोरोना 13,016 घरों में अंधेरा कर गया है। उधर, रविवार को प्रदेश में 1,655 लोग संक्रमित पाए गए। सर्वाधिक 171 मरीज सूरजपुर जिले में मिले। 4521 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब तक 969300 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 917023 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी विभाग का फरमान ‘टीका नहीं तो वेतन नहीं’ से मचा हड़कंप, कलेक्टर ने कहा

सिर्फ 3 जिलों में 100 से अधिक मौतें
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3 जिलों में 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। सबसे कम 23 मरीज कांकेर में मिले।

एक्टिव मरीज 40 हजार से कम- प्रदेश में रविवार को 4521 मरीजों के स्वस्थ होते ही एक्टिव मरीजों की संख्या 40000 के नीचे आ पहुंची है। अब प्रदेश में सिर्फ 39,261 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जबकि 6 मई को यह आंकड़ा 1.31 लाख था।

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में दिख सकते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें देखरेख और इलाज

प्रदेश में कोरोना की स्थिति
कुल संक्रमित- 969300
एक्टिव- 39261
डिस्चार्ज- 917023
मौतें- 13016
टेस्ट- 43,240

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा 13,000 के पार, लेकिन एक्टिव मरीज 40 हजार से कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो