CG Education छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 7 अगस्त से आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी का वेबसाइट ( www. cgdteraipur. cgstate. gov. in) पर उपलब्ध कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की अधिसूचना 11 मई 2023 के अनुसार प्रवेश नियम की अहर्ता होना अनिवार्य है।
CG Education: पहले चरण की काउंसलिंग 7 से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे चरण की काउंसलिंग 22 से 31 अगस्त तक चलेगी। वहीं, संस्था स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया 9, 10 सितंबर को होगा। रविवार और शासकीय अवसर के दिन अभ्यर्थी सुविधा केंद्र एवं प्रवेश संस्थाएं खुली रहेंगी।
ऑनलाइन काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी का एक ही पाठ्यक्रम में आवेदन स्वीकार किया जाएगा। किसी कारण से काई अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं भर पा रहा है, तो वह अभ्यर्थी सुविधा केंद्रों में अपने समस्त मूल दस्तावेज व फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाकर अपनी समस्या का निदान कर सकता है। काउंसलिंग में किए गए सीट का आवंटन प्राविधिक होगा। काउंसलिंग में संस्था एवं पाठ्यक्रम के आवंटन के पश्चात अभ्यर्थी को संबंधित संस्था में जाकर अपने मूल दस्तावेज का परीक्षण व सत्यापन कराना होगा।
पहला चरण
विषय पंजीयन सीट आवंटन प्रवेश
बी.टेक, बी.टेक लेटरल,एम. टेक, एमबीए- 7-12 अगस्त 14 अगस्त 16-21 अगस्त
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमसीए 12-17 अगस्त 21 अगस्त 22-27 अगस्त
दूसरा चरण
विषय पंजीयन सीट आवंटन प्रवेश
बी.टेक, बी.टेक लेटरल,एम. टेक, एमबीए 22-27 अगस्त 29 अगस्त 30 अगस्त से 3 सितंबर तक
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमसीए 28-31 अगस्त 3 सितंबर 9, 10 सितंबर
संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए तिथियां
विषय पंजीयन मेरिट लिस्ट प्रवेश
बी.टेक, बी.टेक लेटरल,एम. टेक, एमबीए 9,10 सितंबर 12 सितंबर 13 सितंबर
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमसीए 9,10 सितंबर 12 सितंबर 13-15 सितंबर
Updated on:
03 Aug 2024 07:27 pm
Published on:
03 Aug 2024 12:19 pm