scriptCG education : The 84,000 seats in 6 universities in chhattisgarh | CG Education : 6 यूनिवर्सिटी में 84 हजार से ज्यादा सीटें खाली, फिर बढ़ सकती है एडमिशन की डेट, इस बार मत चुकें | Patrika News

CG Education : 6 यूनिवर्सिटी में 84 हजार से ज्यादा सीटें खाली, फिर बढ़ सकती है एडमिशन की डेट, इस बार मत चुकें

locationरायपुरPublished: Aug 17, 2023 06:21:47 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Chhattisgarh Education : प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ महाविद्यालयों में प्रवेश हो सके इसलिए अलग-अलग निर्देश पर प्रवेश प्रक्रिया की चार मेरिट लिस्ट अलग-अलग तिथियों में जारी की थीं।

adod.jpg
रायपुर. प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ महाविद्यालयों में प्रवेश हो सके इसलिए अलग-अलग निर्देश पर प्रवेश प्रक्रिया की चार मेरिट लिस्ट अलग-अलग तिथियों में जारी की थीं। इसके बाद भी प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों में 84 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.