
रायपुर ग्रामीण में वादों-दावों की निकली हवा सड़क, सफाई और जलभराव बना चुनावी मुद्दा
आकाश शुक्ला@रायपुर . राजधानी के मुख्य मार्ग और व्यस्ततम सडक़ों से होते दोपहर विधानसभा के न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह पहुंचे। जहां बाजार में खचाखच भीड़ भरी हुई थी। चुनावी सरगर्मियों के बीच लोगों से रू-ब-रू होते हुए उनकी समस्याओं पर बात की तो वे कहने लगे कि सिर्फ कंक्रीट के ढांचे और मॉडर्न कल्चर विकास के पैमाने तय नहीं करते हैं। जनता को चाहिए, उनकी समस्या का पूर्ण समाधान। सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जब राजधानी में ही गुम होती दिखे, तो विकास के हर दावे बौने ही नजर आते हैं।
राजधानी का केंद्र और वीआइपी सिटी के रूप में देखे जाने वाले न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह के मतदाता कुछ इस तरह से मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठा रहे हैं। जनादेश यात्रा-2018 अभियान के तहत क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को जानने ‘पत्रिका’ की टीम रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अमलीडीह पहुंची। यहां के धर्मेंद्र चंद्राकर, सहदेव, नरेंद्र कोसरिया, भरत साहू, मोहन लाल, व्यास नारायण, विशाल कुकरेजा, तुषार गुहा ने बताया कि यहां के शराब दुकानों से परेशान हैं। शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए।
विनय निर्मलकर ने कहा कि वर्तमान में मुख्य मुद्दा यहां की सडक़ का है। मुख्य मार्गों को छोड़ दिया जाए तो अंदर की सडक़ें खराब स्थिति में हंै। कुछ जगह तो सडक़ें आज तक नहीं बनी। निकासी के लिए नाली की समस्या है। क्षेत्र के गरीब, ग्रामीण बच्चे यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की मांग वर्षों से की जा रही है।
गजेंद्र साहू, तीरथ कुमार साहू चरमन साहू ने बताया कि स्कूल भवन को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उच्च शिक्षा के लिए विधानसभा के लोग कॉलेज की दरकार हैं। इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं। उस पर भी आज तक ध्यान नहीं दिया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर भी इस विधानसभा ने खुद को ठगा महसूस किया है।
घोषणा पत्र से मुकरने पर हो सजा का प्रावधान
विनय, संतोष साहू, हेमंत, कीर्तन, भरत साहू, वीर मंगल सिंह, गजेंद्र साहू, सुखबीर वर्मा, मनोज ने कहा कि जहां चुनावी वादों की बात करें तो ये लोगों की आम समस्या को सुलझाने से भिन्न होती है। चुनाव के दौरान प्र्रत्याशियों के वादे वोटरों की आशाओं और भावनाओं के अनुरूप ही देखे जाते हैं। हमेशा पार्टियां चुनाव के समय लोक लुभावने वादे कर देते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते। इसके लिए कड़े कानून के प्रावधान होने चाहिए। चुने हुए प्रत्याशी वादे से मुकरे तो उसे सजा दी जाए या फिर कभी चुनाव ही न लडऩे दिया जाए। चाहे वह कोई भी पार्टी का हो।
पिछली विधानसभा के चुनाव परिणाम
सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस विधायक 70774
नंदे साहू बीजेपी 68913
नोटा 3521
कुल वोट 228706
वोट प्रतिशत 65.22६५.२२
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं
1. सडक़ निर्माण
2. स्कूल,कॉलेज की समस्या
3. स्वास्थ्य सुविधा
4. सफाई व्यवस्था पेयजल
लोगों को है उम्मीदें
बालकृष्ण वोरा, एनआर नायडू के साथ अन्य लोगों ने बताया कि वर्तमान विधायक ने काम किया है। उनकी सक्रियता भी लोगों के बीच काफी रही है। जनता जुड़े मुद्दे हमेशा उठाते हैं। जरूरतमंद की हर संभव मदद को लेकर तैयार रहते हैं। लेकिन जनता की उम्मीदें जनप्रतिनिधियों से अधिक है।
बारिश में घुटने तक भर जाता है पानी
मंगल सिंह, विनय ने बताया कि बारिश में पीयूष कॉलोनी से घुटने से उपर तक पानी भर जाता है। सडक़ की स्थिति को खस्ता है ही साथ ही नाली की सुविधा भी नहीं है। सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पीने के पानी की भी बहुत समस्या रहवासियों को झेलनी पड़ रही है।
जमीन से जुड़े नेता को ही हमारा वोट
प्रत्याशियों की सक्रियता पर वोटरों ने वर्तमान विधायक को बहुत सक्रिय और सुख-दुख का साथी बताया। वहीं कुछ लोगों ने उनकी सक्रियता पर सवाल भी उठाया। आपका विधायक कैसा हो पूछने पर लोगों ने एक स्वर में कहा कि जो हमारी मूलभूत समस्याओं को सुनेगा और वीआइपी कल्चर को छोड़ जमीन से जुड़ेगा। ऐसा नेता को ही हम वोट देंगे। चाहे वह किसी भी दल का हो। इस दौरान लोगों ने जाति, धर्म, समाज से उठकर बेहतर प्रत्याशी चुनने का संकल्प भी लिया।
Published on:
03 Nov 2018 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
