7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : कांग्रेस दावेदारों की बढ़ी मुश्किलें… मंत्री चौबे बोले- 40 फीसदी विधायकों का टिकट कटा, नए चेहरों को मिलेगा मौका

CG Election 2023 : कांग्रेस वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका देने के पक्ष में नहीं है...

2 min read
Google source verification
congress_flage.jpg

रायपुर. CG Election 2023 : कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए कई दौर के मंथन के बाद दावेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका देने के पक्ष में नहीं है।

यह भी पढ़ें : कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग.. ऐसे चला रहे गाड़ी, दूसरों की जान भी डाल रहे जोखिम में

CG Election 2023 : इसके स्थान पर पार्टी नए और युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं जिन क्षेत्रों में विधायकों के प्रति नाराजगी है, उनका टिकट कटने को लेकर एक राय नहीं बनी है। फिर भी यह तय माना जा रहा है कि इस बार करीब 40 फीसदी विधायकों का टिकट काटा जाएगा। मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि कांग्रेस लहर के बाद भी कांग्रेस जहां नहीं जीत पाई थी, वहां नए चेहरों को टिकट देंगे। ऐसी सीटों पर युवाओं और महिलाओं को मौका मिलेगा। बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड फौजी की 5 एकड़ जमीन की हेराफेरी, सैनिक बोर्ड से मिली थी, जांच करने पहुंचे तहसीलदार-आरआई

सूची पहले आने का कोई मायने नहीं

कांग्रेस की पहली सूची पर मंत्री चौबे ने कहा, सूची का पहले आना मायने नहीं रखता है। भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद अंतर्द्वंद्व नजर आ रहा है। प्रभारी के बदलने के कारण इन सभी परिस्थितियों का निर्माण हुआ है। बसपा और आप ने भी अपनी सूची जारी की है। भाजपा छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं कर पाएगी। कांग्रेस की चुनाव कमेटी की बैठक हो चुकी है। अधिकांश सीटों में सिंगल नाम फाइनल हैं।

यह भी पढ़ें : 2 स्कूल बसों में भेड़-बकरियों की तरह ले जाए जाते हैं 3 स्कूल बसों के छात्र, बनारस मार्ग पर चक्काजाम