रायपुर

छत्तीसगढ़ में बदल सकते है चुनाव की तारीख! निर्वाचन आयोग से की मांग, जानिए ये बड़ी वजह

CG Election 2023 : पहले 20 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा

less than 1 minute read
Oct 14, 2023

रायपुर। CG election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है। दरअसल दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में बदलाव की मांग की जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले 20 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।

CG election 2023 : दूसरी ओर आस्था का महापर्व छठ की भी शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। छठ पर्व में दूसरे चरण के मतदान की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन सूर्य उपासना का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो रही है। इस कारण छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है, ताकि दोनों महापर्व शांति से संपन्न हो सके। यदि व्रती महिलाएं वोटिंग के लिए नहीं निकल पाएंगी तो मतदान प्रतिशत में फर्क पड़ सकता है।

CG election 2023 : बता दें कि हाल ही में राजस्थान में चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है। वहीं अब यह संभावना बढ़ गई है कि छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इधर मध्यप्रदेश में भी तारीखों में बदलाव होने के आसार बढ़ जाएंगे। यहां भी 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

Published on:
14 Oct 2023 05:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर