19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : ऋचा जोगी अकलतरा से और रेणु जोगी कोटा से लड़ेंगी चुनाव, JCCJ ने जारी की दूसरी सूची

CG Election 2023 : JCCJ ने ऋचा जोगी को अकलतरा और रेणु जोगी को कोटा से उम्मीदवारा घोषित किया है...

less than 1 minute read
Google source verification
richa_jogi.jpg

रायपुर। CG Eleciton 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए JCCJ ने आज 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की हैं। जिसमें JCCJ ने ऋचा जोगी को अकलतरा और रेणु जोगी को कोटा से उम्मीदवारा घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: 3 सीटों में जीत का अंतर ढाई हजार में सिमट कर रह गया

इसके अलावा अन्य 9 सीटों में प्रेम नगर से जगल लाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय, मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं। रेणु जोगी और ऋचा जोगी ने छत्तीसगढ़ 2018 का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें रेणु जोगी को जीत मिली थी। ऋचा जोगी को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : CM बघेल के काफिला के सामने पत्नी और बच्चे पर पेट्रोल डालकर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

20 अक्टूबर को आई थी जेसीसीजे की पहली लिस्ट
cg election 2023 : जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी। इस सूची में पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट के बाद अब 25 अक्टूबर को जेसीसीजे के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस तरह कुल 27 उम्मीदवारों का ऐलान जोगी कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य जगहों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : JCCJ ने जारी किए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, किसे मिला मौका, देखें