
CG Election 2025: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत एक साथ कराने की मंशा जाहिर की है। अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साव ने कहा, चुनाव की घोषणा एक साथ होगी और हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है। अलग-अलग चुनाव करने में 80 दिन लगता है। एक साथ होगा तो 35 दिनों में हो जाएगा। ऐलान एक साथ किया जाएगा, तो कह सकते है कि चुनाव एक साथ हुआ है।
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कहा, नगरीय निकायों के चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की दृष्टि से आरक्षण प्रक्रिया सरकार की तरफ़ से अंतिम काम था, जो हमने कर दिया है। अब राज्य निर्वाचन चुनाव की तिथि का ऐलान करेंगे। वहीं, 9 तारीख़ को होने वाले भाजपा की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा, बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी। सभी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।
1.रायपुर- सामान्य महिला
2.बीरगांव-सामान्य महिला
3.दुर्ग- ओबीसी महिला
4.भिलाई-OBC
5.भिलाई चरौदा-OBC
6.बिलासपुर-OBC
7.कोरबा-सामान्य महिला
8.धमतरी-समान्य
9.रायगढ़ – SC
10.अम्बिकापुर ST
11.रिसाली-SC महिला
12.चिरमिरी- सामान्य
13.जगदलपुर-सामान्य
Updated on:
08 Jan 2025 09:30 am
Published on:
08 Jan 2025 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
