
जोगी का दावा, बोले- हमें अपने उम्मीदवारों पर भरोसा, कोई उन्हें खरीद नहीं पाएगा
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बुधवार को दावा किया कि जकांछ, बसपा और सीपीआइ गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद जकांछ, बसपा और सीपीआइ गठबंधन की पहली बैठक राजधानी में हुई।
गठबंधन की ओर से घोषित मुख्यमंत्री चेहरे अजीत जोगी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीनों पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हुए। बैठक में जोगी ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि इस बार हमारी सरकार बनना तय है। रही बात खरीद-फरोख्त की, तो हमें हमारे उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा है।
जोगी ने कहा कि यह चुनाव अन्य विधानसभा चुनावों से अलग है। यह बैठक अजीत जोगी को किंग या किंगमेकर कहे जाने के लिए नहीं, बल्कि यह तय करने के लिए है कि मतगणना के तत्काल बाद जनता प्रदेश की किंग बन सके। इस दौरान उत्तरप्रदेश में बसपा विधायकदल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि मायावती की इच्छा के अनुरूप हम सब को मिलकर इस चुनाव को जीतते हुए जोगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट रहना होगा।
बैठक में विधायक अमित जोगी, आर.के. राय, सियाराम कौशिक, डॉ. रेणु जोगी, धरमजीत सिंह, देवव्रत सिंह, बसपा सांसद अशोक सिद्धार्थ, बसपा प्रदेश प्रभारी एम.एल. भारती, बसपा प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. बाजपेई, सीपीआइ नेता मनीष कुंजाम आदि मौजूद थे।
रेणु बोली- मेरी दिली इच्छा भाजपा की सरकार न बने : बैठक में कोटा प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अपनी जीत का भरोसा जताया। अब भी मन से कांग्रेसी होने के सवाल पर रेणु ने कहा कि मैं तो यही चाहती हूं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार न बने। यही प्रदेश के हित में होगा।
सीएम ने छात्र रहते कभी बल्ला नहीं पकड़ा, तो अब क्या सिक्सर मारेंगे
जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वे आयुर्वेद कॉलेज में छात्र थे तब उन्होंने बल्ला नहीं पकड़ा, अब कैसे इतने बड़े खिलाड़ी बन गए कि अंतिम बॉल पर सिक्सर लगाएंगे।
Published on:
06 Dec 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
